कपिल मिश्रा का आरोप, पिछले एक साल में केजरीवाल दो बार ही आॅफिस गए, कहा- देख रहे है मुंगेरीलाल के हसीन सपने

0

केजरीवाल सरकार मे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा लगातार आप पर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने लगातार कई आरोप लगाते हुए अपने ब्लाॅग में मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है।

मिश्रा ने अपने ब्लाॅग में लिखा सगे संबंधियों पर छापे पड़ रहे हैं, भ्रष्टाचार के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, जनता से पूरी तरह कटे CM बिल्कुल चुप, बड़े दिनों बाद घर से निकले सरकार 3 देखने। जी हां, सरकार -तीन, अब इसे क्या कहे, मुंगेरीलाल के हसीन सपने।

मिश्रा ने केजरीवाल पर दफ्तर न जाने का अरोप लगाते हुए लिखा कि मैं सोच रहा था कि आखिरी बार अरविंद केजरीवाल जी दफ्तर कब गए थे? सचिवालय की सीढ़ियां कब चढ़ी थी? दिल्ली वालों को शायद अंदाज़ भी न हो कि उनका CM पिछले एक साल में मुश्किल से दो दिन आफिस गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करें

1
2
Previous articleCan women be given option of saying no to triple talaq: Supreme Court to AIMPLB
Next articleVIDEO: बेफिक्र होकर महिला कर रही थी कार ड्राइव तभी सामने की कांच पर आ गया खतरनाक सांप और फिर हुआ कुछ ऐसा