अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने तापसी पन्नू को ‘गरीब प्रड्यूसर की कंगना रनौत’ और ‘बी-ग्रेड ऐक्टर’ कहकर एक और व्यक्तिगत हमला किया है। कंगना रनौत ने तापसी पन्नू के उस कमेंट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि कंगना के ट्विटर पर नहीं रहने का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “वह (तापसी) प्रोड्यूसर्स को कॉल करती हैं और कहती हैं कि कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो प्लीज, आज इसकी औकात देखो। जो कभी गरीब प्रोड्यूसर की कंगना कहलाने में भी गर्व महसूस करती थी… आज मुझे ही अप्रासंगिक बोल रही है। हाहाहा इंसान और उसकी फितरत अजीब होती है। खैर, तुम्हारी फिल्म के लिए ऑल द बेस्ट और बिना मेरा नाम लिए बिना इसे प्रमोट करने की कोशिश करो।”
भाजपा समर्थक अभिनेता यहीं नहीं रुकी। एक अन्य इंस्टा स्टोरी में उन्होंने तापसी को बी-ग्रेड अभिनेत्री कहकर उनका मजाक उड़ाया। कंगना ने अपनी स्टोरी में लिखा, “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जब बी ग्रेड ऐक्टर्स मेरे नाम या स्टाइल या इंडरव्यू या सामान्य करियर स्ट्रैटिजी का इस्तेमाल खुद को प्रमोट करने में करते हैं। बिल्कुल, वे मेरे नाम का इस्तेमाल इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए करते हैं। मैं भी उनसे प्रेरित हुई थी जो मुझसे पहले सफल हुए लेकिन मैंने कभी उनकी बेइज्जती नहीं की बल्कि उनके लिए सम्मान दिखाया।”
कंगना ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा, “मुझे वैजंतीमाला जी, वहीदा जी और श्रीदेवी जी से प्रेरणा मिली। मगर दूसरे के सिर पर पांव रख कर ऊपर चढ़ने की कोशिश करने वाले को उसकी औकात दिखाना जरूरी है। सभी को गुड मॉर्निंग।”
इससे पहले भी कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल तापसी को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ बोल चुकी हैं। बता दें कि, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म आ रही है, ‘हसीना दिलरुबा’। इसी फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों तापसी बिजी हैं।