कंगना रनौत ने ‘फटी हुई अमेरिकन जींस’ को बताया खराब, तो यूजर्स ने पुरानी फोटो शेयर कर अभिनेत्री को किया ट्रोल

0

अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए उनकी पुरानी तस्वीर शेयर कर रहे हैं। कंगना ने अपने लेटेस्‍ट ट्वीट में अमेरिकन जीन्स और उसकी मार्केटिंग पर तंज कसा है। अभिनेत्री के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने वैसी ही फटी हुई जींस में कंगना की तस्वीरें शेयर कर उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

कंगना रनौत

दरअसल, कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने पुराने वक्त में महिलाओं के पहनावे को सम्मानजनक बताया। इसके साथ ही उन्होंने इससे आज की ‘एचीवर महिलाओं’ के पहनावे की भी तुलना की है। कंगना के इस ट्वीट को दीपिका पादुकोण के एक जींस के एड पर निशाना माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है।

कंगना रनौत ने भारत, जापान और सीरिया की तीन “प्राचीन” महिलाओं की तस्वीर साझा की- जिनमें से प्रत्येक ने अपने देश के पारंपरिक कपड़े पहने हैं। 1885 में फोटो खिंचवाने वाली तीनों महिलाओं ने अपने देश के पारंपरिक कपड़े पहने हैं, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “ये ट्वीट प्राचीन महिलाओं की प्रशंसा में है, जिन्होंने न सिर्फ अपने व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी पूरी सभ्यता, संस्कृतियों और राष्ट्र का भी प्रतिनिधित्व किया। आज के समय में ऐसे एचीवर्स की तस्वीरें क्लिक की जाती हैं तो वे फटी हुई अमेरिकी जीन्स और पोछे जैसे ब्लाउज में नजर आती हैं, जो अमेरिकी मार्केटिंग के अलावा किसी का भी प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।”

कंगना रनौत अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। कई यूजर्स ने कंगना रनौत की पुरानी फोटो शेयर की जिसमें कंगना फटी हुई जींस पहने हुए नजर आ रही हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleमध्य प्रदेश: विदिशा से लगातार चार बार BJP के विधायक रहे ठाकुर मोहर सिंह का निधन, सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक
Next articleJindal Global Law School becomes India’s number one law school; enters top 100 in world