अभिनेत्री कंगना रनौत ने आईफा समारोह में करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन के भाई-भतीजावाद पर कसे तंज और फिर उसके बाद लिखे गए सैफ के खुले खत पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। सैफ के खुले खत का जवाब देते हुए कंगना ने भी शनिवार(22 जुलाई) को एक खुला खत लिखा। इसमें कंगना ने लिखा, अगर परिवार के जीन ही सब कुछ तय करते तो वह एक किसान होतीं।बता दें कि कुछ दिन पहले जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कंगना ने उन्हें बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का झंडाबरदार कहा था। इसके बाद जब पिछले हफ्ते न्यूयार्क में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) समारोह हुआ तो करण, सैफ और वरुण ने भाई-भतीजाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए और जौहर ने कंगना को लेकर कहा कि कंगना कुछ ना बोले तो अच्छा है। वह बहुत बोलती है।
हालांकि, बाद में इस टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया। सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आने के बाद जौहर और वरुण ने माफी मांग ली, सैफ ने एक खुला खत लिखकर कहा कि उन्होंने अभिनेत्री से माफी मांग ली है। सैफ ने अपने खत में भाई-भतीजावाद को जांचे परखे जीन (फिल्मी हस्तियों के बच्चों) में निवेश बताया था।
इसका जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, मैंने अपनी जिंदगी का एक अच्छा खासा हिस्सा जेनेटिक्स के अध्ययन में बिताया है। लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि आप आनुवांशिक रूप से संवर्धित रेस के घोड़ों से कलाकारों की तुलना कैसे कर सकते हैं।
क्या आप यह कहना चाहते हैं कि कलाकारों का कौशल, कड़ी मेहनत, अनुभव, एकाग्रता की अवधि, उत्साह, तत्परता, अनुशासन और प्रेम, परिवार के जीन से विरासत में मिल सकते हैं। अगर आपका यह तर्क सही है तो मैं तो अपने घर पर एक किसान के रूप में काम कर रही होती।
कंगना ने कहा कि भाई-भतीजावाद को लेकर विवाद एवं विचारों का आदान-प्रदान उत्तेजित करने वाला है, लेकिन स्वस्थ है। अभिनेत्री ने साफ किया कि वह फिल्म उद्योग में किसी से भी नहीं लड़ रहीं और उनके विचारों को गलत तरीके से पेश कर उन्हें तथा सैफ को एक-दूसरे के सामने खड़ा करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।