‘तनु वेड्स मनु’ के 10 साल पूरे होने पर कंगना रनौत बोलीं- श्रीदेवी के बाद कॉमेडी करने वाली मैं इकलौती अभिनेत्री बन गई, जमकर हुई ट्रोल

0

अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने नए दावे को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग जमकर उनका मजाकर उड़ा रहे हैं। इस बार कंगना रनौत ने अपनी श्रीदेवी से की हैं।

कंगना रनौत

गौरतलब है कि, कंगना रनौत हर दूसरे दिन एक नया दावा करती रहती हैं। कभी खुद को टॉम क्रूज से बेहतर स्‍टंट करने वाली बता देती हैं तो कभी मेरिल स्‍ट्रीप से खुद की तुलना कर देती हैं। कंगना ने अब एक नया दावा करते हुए कहा कि हिंदुस्‍तान में श्रीदेवी के बाद वह अकेली अभिनेत्री हैं, जो पर्दे पर सही मायने में कॉमेडी करती हैं।

दरअसल, ‘तनु वेड्स मनु’ कंगना के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से है। इस फिल्‍म को 10 साल पूरे हो गए हैं। इसी के जश्‍न में कंगना ट्विटर पर कुछ फैन्‍स के ट्वीट्स का जवाब दे रही थीं।

एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, “मैं सतही/विक्षिप्त भूमिकाओं में फंस गई थी। इस फिल्‍म ने मेरे करियर के आयाम बदल दिए। यह मेनस्‍ट्रीम में मेरी एंट्री थी और वह भी कॉमेडी के साथ। क्‍वीन और दत्तो ने मेरे कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और मैं अकेली अभिनेत्री बन गई, जिसने लिजेंड्री श्रीदेवी के बाद कॉमेडी की।”

कंगना अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने कहा कि कमीडियन भारती भी उनसे अच्‍छी हैं। जबकि किसी ने कहा कि उनका यह दावा अपने आप में कॉमेडी है। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि क्‍या आपने कभी माधुरी दीक्ष‍ित का नाम सुना है?

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleहरियाणा: निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
Next articleजनता पर महंगाई की मार जारी: रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, फरवरी में तीसरी बार बढ़े LPG के दाम; 3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा