जानिए क्यों, कंगना रनौत ने कहा- सेक्स करना मर्दों के लिए तो फन है

0

पिछले कई दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गई है।

फाइल फोटो- कंगना रनौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने कहा है कि बहुत सी चीजें ऐसी है जो पुरुषों के लिए तो आम है लेकिन अगर वही काम अगर एक महिला करे तो उसे घृणा की नजरों से देखा जाता है।

बॉलीवुड में मर्दों की सत्ता पर वार करते हुए कंगना ने कहा है कि मैं कोई मर्दों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन हां अगर कोई कहे कि मैं एक फेमिनिस्ट हूं तो ये बात सही है।

कंगना ने कहा सेक्सुएल लाइफ पर बात करते हुए कहा कि सेक्स करना मर्दों के लिए तो फन है लेकिन अगर महिला करे तो वो अपराध है। कंगना ने अपनी इस बात को ग्लैमर जगत का कड़वा सच बताया है।

साथ ही कंगना ने कहा कि इंडस्ट्री के मर्द चाहते हैं कि उनके बेटे कैसोनोवा बनें लेकिन वो अपनी बेटियों से उम्मीद करते हैं कि वो बिकिनी भी ना पहनें।

 

Previous articleAlphons reached India Gate for Swachhta drive, asked volunteers to arrange for garbage
Next articleMayawati returns with a massive campaign to reclaim Dalit vote, assures fight for their rights