कमल हासन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे एक पुलिसवाला गाड़ी में आग लगाते हुए नजर आ रहा है। तमिलनाडु के एक स्थानीय टीवी चैनल ने शाम को प्रदर्शन के लाइव कवरेज के दौरान इस विडियो को दिखाया था, जिसे कि बाद में कमल हासन ने पोस्ट कर दिया।
कमल हासन ने एक ट्वीट शेयर कर पूछा- यह क्या है। कोई तो मुझे बताए? कमल हासन और रजनीकांत ने जल्लीकट्टू प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हुई हिंसा पर चिंता जताई थी तथा आंदोलनरत छात्रों से संयम बरतने का आह्वान किया था।
What is this. Please explain some one pic.twitter.com/MMpFXHSOVk
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 23, 2017
Equally shocked (to see video of cop committing arson), hope some sort of explanation is given to us so that we can calm down: Kamal Haasan pic.twitter.com/j6sl0jNJNF
— ANI (@ANI) January 24, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन ने ट्वीट कर आंदोलन कर रहे लोगों का समर्थन किया था।। उन्होंने कहा था, अहिंसा बनाए रखें, इससे हमें जीत हासिल करने में मदद मिलेगी। दुनिया हमें देख रही है। तमिलों ने कई बार भारत को गर्व का अहसास कराया है। अपने मकसद के लिए मजबूती से लड़ें। महिला-पुरुष इस मौके पर साथ आएं।