VIDEO: कलयुगी मां ने सुपारी देकर कराई अपने ही 20 वर्षीय बेटे की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। ख़बरों के मुताबिक, दादरी में एक कलयुगी मां ने अवैध संबंधों की खातिर अपने सगे बेटे की सुपारी देकर निर्मम तरीके से उसकी हत्या करा दी। दादरी पुलिस ने शुक्रवार को इसका खुलासा कि, पुलिस ने आरोपी मां समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

photo- patrika.com

पत्रिका.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दादरी थाना इलाके के कोट गांव के पुल के पास 18 जून 2018 को एक युवक की लाश मिली थी। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव की पहचान लुहारली गांव के अंशुल के रूप में की थी। पुलिस ने जब इस मामले पर बारीकी से जांच की तो बड़ी सफलता हाथ लगी और मामले का खुलासा हो गया।

पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, लुहारली गांव की रहने वाली एक महिला के गांव के पास ही बने एक मंदिर के पुजारी से अवैध संबंध थे और धीरे-धीरे दोनों के अवैध संबंध की कहानी पूरे गांव को पता लग गई। इसके बाद 20 वर्षीय बेटे अंशुल ने मां को पुजारी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, उसने मां का विरोध किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, अपने अवैध संबंधों में बांधा बनने पर मां ने अपने दामाद के साथ मिलकर 35 हजार रुपये में बेटे की जान की बोली लगा दी और कॉन्ट्रेक्ट मर्डर की पूरी दास्तान अपने दामाद समेत पुजारी और अन्य 2 लोगों के साथ मिलकर रच डाली।

वारदात के खुलासे के बाद पुलिस भी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की असलियत जानकर सन्न रह गई। फिलहाल, पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर जेल भेज दिया है।

देखिए वीडियो :

कलयुगी मां ने सुपारी देकर कराई अपने ही 20 वर्षीय बेटे की हत्या

कलयुगी मां ने सुपारी देकर कराई अपने ही 20 वर्षीय बेटे की हत्याhttp://www.jantakareporter.com/hindi/kalyugi-mother-kills-her-20-year-old-son/197375/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Friday, July 13, 2018

कलयुगी मां ने सुपारी देकर कराई अपने ही 20 वर्षीय बेटे की हत्या

कलयुगी मां ने सुपारी देकर कराई अपने ही 20 वर्षीय बेटे की हत्याhttp://www.jantakareporter.com/hindi/kalyugi-mother-kills-her-20-year-old-son/197375/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Friday, July 13, 2018

Previous article“They are targeting activists but we won’t stop,” says JNUSU president Geeta Kumari
Next articleजानलेवा हुई नोटबंदी: रिटायर्ड IAS के 10 करोड़ रुपये बदलवाने के दबाव में चीनी मिल के पूर्व मैनेजर ने खुद को गोली मारी