VIDEO: जब अचानक चलते-चलते गिर पड़ीं काजोल, देखते रह गए तमाम सुरक्षाकर्मी

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन की पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के साथ अभी हाल ही में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देख आप दंग रह जाएंगे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, काजोल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में वह किसी मॉल के अंदर दिखाई दे रहीं है। वायरल हो रहें इस वीडियो में दिख रहा है कि, काजोल तमाम सुरक्षाकर्मियों के सुरक्षा घेरे के बीच चल रहीं है और इस दौरान अचानक उनका बैलेंस डगमगा जाता है और वो फर्श पर फिसलकर गिर पड़ती हैं।

इस दौरान वह अपने बाजू में चल रहे बॉडीगार्ड्स की शर्ट पकड़कर संभलने की कोशिश भी करती हैं लेकिन नाकाम रहती हैं। हालांकि, काजोल को देख कर ऐसा नहीं लगा कि उन्हें ज्याद चोट लगी है। इस घटना को वहां मौजूद कई लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरा में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल का यह वीडियो साउथ अफ्रीका में एक शॉपिंग मॉल का है और वो वहां पर बुटिक चैनल के उद्घाटन के लिए गई हुई थी। काजोल के वर्क फ्रॉन्ट की बाद करें तो उन्होंने ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म इनक्रेडिबल 2 में इलेस्टीगर्ल की डबिंग की है। ये फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने कहा था कि, वो हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के इच्छुक हैं।

देखिए वीडियो :

चलते-चलते अचानक गिर पड़ीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल

जब तमाम बॉडीगार्ड्स के सुरक्षा घेरे के बीच चलते-चलते अचानक गिर पड़ीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल, देखते रह गए तमाम सुरक्षाकर्मीhttp://www.jantakareporter.com/hindi/kajol-viral-video-kajol-slips-and-falls-mall/193551/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, June 21, 2018

 

Previous article‘जातीय और धार्मिक उन्माद के लिए राजनीतिक लोग ही नहीं नौकरशाही भी जिम्मेदार’
Next articleझारखंड: मानव तस्‍करी के खिलाफ नुक्‍कड़ नाटक करने पहुंची 5 महिलाओं से सामूहिक बलात्कार