पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार (10 नवंबर) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) की शुरुआत की। इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, महेश भट्ट, कमल हासन और काजोल भी नजर आईं।
इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 65 देशों की करीब 144 फिल्में दिखाई जाएंगी। यह कार्यक्रम काफी शानदार रहा, लेकिन काजोल एक छोटी सी लगती की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं हैं। दरअसल, काजोल ने इस फिल्म फेस्टिवल की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की, जिसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन उनके साथ नजर आ रहे हैं।
लेकिन काजोल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने ‘कैप्शन’ लिखने में गलती कर दी है, जिसके बाद फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, काजोल ने इस तस्वीर को पोस्ट करते लिखा है, ‘दो लेजंड्स के साथ सेल्फी टाइम…खुद को रोक न सकी।’
Selfie time with two legends ….. couldn’t resist ? pic.twitter.com/DaNmcckHe8
— Kajol (@KajolAtUN) November 10, 2017
लेकिन जो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है वो सेल्फी नहीं है, क्योंकि ये तीनों में से किसी ने नहीं ली है। तस्वीर देखने पर साफ पता चलता है कि तीनों के अलावा किसी और शख्स द्वारा इस फोटो को खींचा गया है। जबकि काजोल ने इस तस्वीर को सेल्फी बताया है।
यह तस्वीर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई शुरू हो गई है। तमाम यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि, ‘यह सेल्फी है मैम???’
https://twitter.com/TheFaraahkhan/status/928966133167751168
Par aapke dono hath legends k piche (qamar pe) hai. Phir selfie piche se leliya kya ? ??
— SHAH RUKH KHAN. (@iamsrk_brk) November 10, 2017
Selfie ?
— n i s h a n t (@NishantADHolic_) November 10, 2017
Ye selfie kaha hai mam?
— ROUNAK KUMAR (@mastrounak) November 10, 2017
How is this a selfie?
— Od (@odshek) November 10, 2017
इस फेस्टिवल की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूरी दुनिया आज बंगाल आ रही है और हमें इस बात पर बहुत गर्व है। लेकिन मैं आज ही रात को लंदन जा रही हूं, क्योंकि मुझे बहन निवेदिता के 150 जन्मोत्सव का हिस्सा बनने उनके घर जाना है। इस कार्यक्रम को पहले ही आगे बढ़ाया जा चुका है, क्योंकि इससे पहले मैं अंडर 17 वर्ल्डकप में व्यस्त थी।’