जानिए, क्यों अमिताभ बच्चन और कमल हासन संग अपनी इस तस्वीर को लेकर ट्रोल हुईं काजोल

0

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार (10 नवंबर) को मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने 23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल (KIFF) की शुरुआत की। इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, महेश भट्ट, कमल हासन और काजोल भी नजर आईं।

PHOTO: @KajolAtUN

इस अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में 65 देशों की करीब 144 फिल्‍में दिखाई जाएंगी। यह कार्यक्रम काफी शानदार रहा, लेकिन काजोल एक छोटी सी लगती की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं हैं। दरअसल, काजोल ने इस फिल्म फेस्टिवल की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की, जिसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन उनके साथ नजर आ रहे हैं।

लेकिन काजोल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने ‘कैप्शन’ लिखने में गलती कर दी है, जिसके बाद फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, काजोल ने इस तस्वीर को पोस्ट करते लिखा है, ‘दो लेजंड्स के साथ सेल्फी टाइम…खुद को रोक न सकी।’

लेकिन जो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है वो सेल्फी नहीं है, क्योंकि ये तीनों में से किसी ने नहीं ली है। तस्वीर देखने पर साफ पता चलता है कि तीनों के अलावा किसी और शख्स द्वारा इस फोटो को खींचा गया है। जबकि काजोल ने इस तस्वीर को सेल्फी बताया है।

यह तस्वीर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई शुरू हो गई है। तमाम यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि, ‘यह सेल्फी है मैम???’

https://twitter.com/TheFaraahkhan/status/928966133167751168

इस फेस्टिवल की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूरी दुनिया आज बंगाल आ रही है और हमें इस बात पर बहुत गर्व है। लेकिन मैं आज ही रात को लंदन जा रही हूं, क्‍योंकि मुझे बहन निवेदिता के 150 जन्‍मोत्‍सव का हिस्‍सा बनने उनके घर जाना है। इस कार्यक्रम को पहले ही आगे बढ़ाया जा चुका है, क्‍योंकि इससे पहले मैं अंडर 17 वर्ल्‍डकप में व्‍यस्‍त थी।’

Previous articleAmul’s utterly butterly train journey begins a month after Twitter request
Next articleपश्चिम बंगाल: डॉक्टर ने फेसबुक पोस्ट कर खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल, ममता सरकार ने किया निलंबित