भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को एक ऐसा किया कि इसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर शुरु कर दिया। हांलाकी, ट्विटर पर खुद को ट्रोल होते देख उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार (15 दिसंबर) की सुबह ‘सैटर्डे मोटिवेशन’ हैशटैग के साथ अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। उन्होंने जो ट्वीट किया था उसमें लिखा था, ”विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता।”
इस ट्वीट के बाद कैलाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। हांलाकी, ट्विटर पर खुद को ट्रोल होते देख उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें है।
कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ पत्रकार मानक गुप्ता ने लिखा, “दुनिया के कई देशों में भारतीय लोग वहाँ की सत्ता में भागीदारी निभा रहे हैं। क्या वो भी उस देश के हित के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं। भारतीय संस्कारों के एकदम उलट ख़यालात।” वहीं पत्रकार उमाशंकर सिंह ने लिखा, “शर्म आ गई। ट्वीट डिलीट कर दिया। एक लाइन में खेद भी जता देते। थोड़ा बड़े बन जाते।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज शाम को कैलाश विजयवर्गीय के इस ट्वीट पर भी जरूर बहस होना चाहिए, क्या वास्तव में इतने बड़े पद पर रहकर इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना सही है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कैलाश विजयवर्गीय जैसे लोग नीच प्रजाति से संबंध रखते है। इनके खून मे घृणा और द्वेष अत्यधिक मात्रा में मिलती है, ये जब भी मुँह खोलते है अपने आपको और नीचता की खाई में ले जाते है। भगवान इन जैसे लोगो को सद्बुद्धि दे।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये बात उचित नही है। महिला, महिला ही होती है। चाहे वो देश की हो या फिर विदेश की। थोड़ा तो विचारकर लिखें।” एक अन्य यूजर ने लिखा,”यह ओछ मानसिकता है आपकी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कैलाश विजयवर्गीय की मानसिकता ख़राब है”
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
कैलाश जी ने ट्वीट डिलीट कर दिया है. रात का भूला सुबह लौट आए तो उसकी भूल को भुला देना चाहिए https://t.co/sutEEenmhe
— Manak Gupta (@manakgupta) December 15, 2018
क़ायम रहिए ऐसी बातें बोलने में…
ऐसे ही रोज़ देश की जनता को @BJP4India का चाल-चरित्र-चेहरा दिखाते रहिए …अभी तो सिर्फ़ 5 राज्यों में 0/5 मिला है, कुछ महीनों की बात है बस, देश की जनता बख़ूबी जवाब देने वाली है !!! https://t.co/NORvzMCTaa
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) December 15, 2018
संघ की घटिया मानसिकता का परिचय दिया है कैलाश विजयवर्गीय ने।
— Adesh (@Adesh15202226) December 15, 2018
कैलाश विजयवर्गीय @KailashOnline ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया है
मतलब थूका था फिर अपना थूका खुद ही चाट लिया.— jafahar ?आखिर इस देश में हो क्या रहा है? (@jafahar1) December 15, 2018
पता नहीं था कि कैलाश विजयवर्गीय की माता जी विदेशी स्त्री हैं
— ? Jussa ki Maut mein MuthTea ? (@Ghaafil) December 15, 2018
थू है तुमपे कैलाश विजयवर्गीय…
हारने के बाद भी शर्म और लिहाज नाम की कोई चीज नहीं ….अनपढ़ , गंवार , जाहिल … pic.twitter.com/RqkRVgnRbw
— Ashish Ranjan (@AshishRanjan305) December 15, 2018
कैलाश विजयवर्गीय जैसे लोग नीच प्रजाति से संबंध रखते है। इनके खून मे घृणा और द्वेष अत्यधिक मात्रा में मिलती है, ये जब भी मुँह खोलते है अपने आपको और नीचता की खाई में ले जाते है। भगवान इन जैसे लोगो को सद्बुद्धि दे
— mriduljohnjojo (@johnjojom) December 15, 2018
आज शाम को कैलाश विजयवर्गीय के इस ट्वीट पर भी जरूर बहस होना चाहिए, क्या वास्तव में इतने बड़े पद पर रहकर इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना सही है? @rajeshjatavmi @aajtak @jarariya91 @narendramodi @ZeeNewsHindi pic.twitter.com/S97hMQ392f
— Rahul Rajoriya (@rahul_rajoriyat) December 15, 2018
कैलाश विजयवर्गीय का नाम बदलकर बेशर्म विजयवर्गीय रखना चाहिए!@KailashOnline की भाषा बताती है की वो एक मानसिक रोगी है, उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है! pic.twitter.com/7nos0tFTJq
— Shreenivas Bikkad (@shreenivasab) December 15, 2018