VIDEO: …जब अमिताभ बच्चन को ‘सर’ कहकर संबोधित नहीं करने पर कादर खान को गंवानी पड़ी थी फिल्म, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे आप

0

मशहूर फिल्म अभिनेता एवं लेखक कादर खान का सोमवार यानी 31 दिसम्बर को निधन हो गया। 81 वर्षीय खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे के मुताबिक अभिनेता का अंतिम संस्कार वहीं होगा। खान के बेटे सरफराज ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए। लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर शाम छह बजे (कनाडाई समय) उनका निधन हो गया। वह दोपहर को कोमा में चले गए थे। वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।’’

मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी और अर्जुन कपूर सहित बॉलीवुड के सभी सितारों ने अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कादर खान का निधन हो गया। दुखद खबर। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। बेहतरीन मंच कलाकार, सबसे करुणामय और फिल्मों के सबसे प्रतिभाशाली।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी अधिकतर सफल फिल्मों के प्रख्यात लेखक। बेहतरीन साथी और एक गणितज्ञ।’’

हालांकि, निधन के कुछ समय बाद ही कादर खान का एक पुराना टीवी इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया। इस इंटरव्यू में कादर खान ने बताया है कि कैसे उन्हें अमिताभ बच्चन को ‘सर’ कहकर संबोधित नहीं करने पर कथित तौर पर ‘अपमान’ का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं ‘बिग बी’ को ‘सर’ नहीं कहने पर सजा के तौर पर उन्हें कई बड़ी फिल्में तक गंवानी पड़ी थी। बता दें कि बच्चन और खान ने ‘दो और दो पांच’, ‘मुकद्दर का सिकन्दर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सुहाग’, ‘कुली’ और ‘शहंशाह’ जैसी फिल्मों में एक-साथ काम किया है।

ट्विटर पर एक यूजर (नीचे देखें वीडियो) द्वारा शेयर किए गए इंटरव्यू में कादर खान कहते हैं, “अमित जी (अमिताभ बच्चन) को मैं ‘अमित’ बोलता था। एक बार साउथ का एक प्रोड्यूसर (निर्माता) ने मुझसे आकर कहा, ‘आप सर जी से मिले?’ तो मैंने कहा, ‘यार वह तो अमित है…सर जी कब से हो गया?’ फिर उन्होंने कहा, हम उन्हें सर जी कहते हैं। तब से हर कोई उन्हें (बच्चन) सर जी कहकर संबोधित करने लगा। मगर मेरे मुंह से ‘सर जी’ नहीं निकला।”

उन्होंने पूछा कि क्या कोई आदमी अपने दोस्त या भाई को किसी और नाम से पुकार सकता है? यह नामुमकिन है। मैं ऐसा नहीं कर सका। शायद यही वजह है कि उनके (बच्चन) साथ मेरा समीकरण वैसा नहीं रहा। इसके बाद खान ने कहा कि वह अमिताभ बच्चन को ‘सर’ कहकर कैसे संबोधित कर सकते हैं? शायद इसलिए उसके बाद उन्हें उस समूह को छोड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘खुदा गवाह’ में इसी वजह से वह नहीं थे। इसके अलावा ‘गंगा जमुना सरस्वती’ को उन्होंने आधी लिखकर छोड़ दी।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने निधन पर जताया दुख

दिग्गज अभिनेता कादर खान खान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित देश के तमाम बड़े हस्तियों ने ट्वीट कर दुख जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘वरिष्ठ अभिनेता और संवाद लेखक कादर खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी बहुमुखी प्रतिभा, हास्य व नकारात्मक भूमिकाएं, और एक लेखक के रूप में उनके द्वारा संवारी गई फिल्में आज भी याद की जाती हैं। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।’

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने माने चरित्र अभिनेता कादर खान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए हास्य विनोद के उनके अंदाज को याद किया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि कादर खान जी ने अपने अद्भुत अभिनय कौशल से फिल्मी स्क्रीन को आलोकित किया, उनका हास्य विनोद का अंदाज अनोखा था। पीएम मोदी ने कहा कि वे एक शानदार पटकथा लेखक थे और कई अविस्मरणीय फिल्मों से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कादर खान के निधन पर दुख जताया है। गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मुझे जानेमाने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें कादर खान की कमी हमेशा महसूस होगी।’

Previous articleThis wasn’t a jhatka. We had warned people a year before, says Modi on demonetisation
Next article‘I am revealing for the first time,’ says PM Modi on Urjit Patel’s resignation