जस्टिन बीबर ने भारतीय फैंस को दिया ‘धोखा’, सिर्फ चार गाने लाइव गाए, बाकी पर होंठ हिलाए

0

पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के भारत में आयोजित पहले कंसर्ट में उन्हें सुनने देश भर से मुंबई आए प्रशंसकों को उस वक्त बड़ी निराशा हुई जब उन्हें यह अहसास हुआ कि बीबर अपने कुछ गानों पर सिर्फ होंठ हिलाते रहे। इतना ही नहीं, एक आयोजक की मानें तो चार दिन के लिए भारत टूर पर आए जस्टिन बीबर महज 24 घंटे के भीतर ही भारत छोड़कर रवाना हो चुके हैं।

फोटो: HT

इस तरह से देखा जाए तो बीबर ने अपने फैंस को ये दो ‘धोखे’ दिए हैं। इसके चलते यह कंसर्ट विवादों से भी घिर गया है। सोशल मीडिया पर कई लोग यह तर्क दे रहे हैं कि बीबर ने लाइव शो के दौरान बीच में पानी पिया और बैकग्राउंड में उनका गाना चल रहा था।

इतना ही नहीं, खराब मैनेजमेंट को लेकर भी लोगों ने आयोजकों को खूब कोसा है। बीबर की लिप सिंक परफॉर्मेंस के चलते ट्विटर पर #LipSync ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने इसको लेकर बीबर के शो पर कटाक्ष भी किया।

ऐसे ही कुछ ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं:

पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि 23 वर्षीय गायक नई दिल्ली, जयपुर और आगरा भी जाएंगे। नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में बुधवार शाम हजारों प्रशंसकों के साथ निर्देशक अनुराग बसु भी अपनी बेटी के साथ मौजूद थे, जो बीबर के बड़े प्रशंसक हैं।

उन्होंने कहा कि ‘कोल्ड वॉटर’ गायक ‘तैयार नहीं’ था। बसु ने बताया कि मुझे खुशी होती अगर वह सारे गाने लाइव गाते। उन्होंने सिर्फ चार गाने लाइव गाए। उनके स्तर के कलाकार को लाइव गाना चाहिए। वह तैयार नहीं थे।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें

1
2
Previous articleIndian national pleads guilty to call centres scam in US
Next articleEVM विवाद पर सर्वदलीय बैठक आज, AAP विधायक का दावा- हैक करके दिखाएंगे चुनाव आयोग की मशीन