वायनाड में रोड शो के दौरान हादसा, राहुल गांधी ने की घायल पत्रकारों की मदद, खुद एंबुलेंस तक लेकर गए

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (4 अप्रैल) को वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल तथा मुकुल वासनिक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुले वाहन में रोड शो शुरू किया।

राहुल गांधी
फोटो: ANI

राहुल गांधी के रोड शो के दौरान अचानक एक हादसा हो गया, जिसमें कुछ पत्रकार घायल हो गए। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस हादसे में एएनआई के रिपोर्टर समेत तीन पत्रकारों को मामूली चोटें आईं। जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घायल पत्रकारों को देखा वे खुद उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्हें एंबुलेंस में बैठाने में मदद की और उनका हाल-चाल पूछा।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी। कुछ पत्रकार एक ट्रक के ऊपर खड़े होकर कवरेज कर रहे थे तभी वैन में लगा बैरिकेड टूट गया। इससे कई पत्रकार घायल हो गए। जैसे ही राहुल गांधी ने घायल पत्रकारों को देखा वे खुद उनकी मदद के लिए आए और उन्हें एंबुलेंस में बैठाने में मदद की और उनका हाल-चाल पूछा। ख़बरों के मुताबिक, इस हादसे कुछ पत्रकारों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें राहुल गांधी इसके पहले भी कई घायल पत्रकारों की मदद कर चुके है। हाल ही में दिल्ली में उन्होंने एक घायल पत्रकार को अपनी कार में लिफ्ट दी थी और उन्हें अस्पताल तक पहुचाया था। इस दौरान राहुल ने रूमाल निकालकर घायल पत्रकार के सिर का पसीना भी पोछा था। इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Previous articleविवाद के बीच टाटा स्काई का सनसनीखेज खुलासा, नमो टीवी को बताया ‘हिंदी न्यूज़ सर्विस’, कहा- ‘इसे हटाने का कोई विकल्प नहीं’
Next articleUAE government grants Zayed Medal to PM Modi