बिहार में समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब छह बजे अपराधियों ने एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर बृज किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्टर बृज किशोर को सात गोली लगी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से बोलेरो पर सवार होकर भाग निकले।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के अनुसार, ब्रजेश सिंह समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में एक दैनिक अखबार में काम करते थे। हमलावरों ने उनपर विभूतिपुर के सलखन्नी गांव में हमला किया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद उनके शव को विभूतिपुर पीएचसी में लाया गया।
Bihar: Brij Kishor, a journalist by profession, shot dead by unidentified persons in Samastipur
— ANI (@ANI) January 3, 2017
घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने गोलियों के कई खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस इसमें जमीन विवाद सहित कई पहलुओं से पड़ताल कर रही है।