कोरोना वायरस: भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली

0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।

महाराष्ट्र
प्रतीकात्मक तस्वीर

मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने टीके की अपनी डलिया (बास्केट) को और बड़ा किया। भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली। अब भारत के पास आपात इस्तेमाल के लिए पांच टीके हैं। इससे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।’’

गौरतलब है कि, अमेरिका की दवा कंपनी ने अपने टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए शुक्रवार को आवेदन दिया था और भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने उसी दिन उसे मंजूरी दे दी।

भारत में जिन पांच टीकों को आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली है,वे हैं-सीरम इंस्टीट्यूट का कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सीन, रूस का स्पूतनिक वी और मॉडर्ना का टीका व जॉनसन एंड जॉनसन का टीका। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleमोहाली: यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, वारदात से मचा हड़कंप
Next articleदिल्ली के नंद नगरी इलाके में इमारत गिरी, राहत बचाव कार्य जारी