फरीदाबाद: नौकरी से परेशान दिल्ली की लड़की ने मेट्रो स्टेशन पर की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने ऐसे बचाई जान; वीडियो वायरल

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस के दो जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए मेट्रो स्टेशन से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी करने के आमादा हुई दिल्ली की एक लड़की की जान बचाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, पुलिस के जवान सुझबुझ और होशियारी से लड़की को बचा लेते है।

फरीदाबाद

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया कि खुदकुशी करने पर आमदा लड़की को जान हथेली पर रखकर बचाया। यह वाकया शनिवार शाम करीब 06.30 बजे का है। प्रबंधक थाना मैट्रो फऱीदाबाद को सूचना मिली कि मेट्रो स्टेशन प्लेटफार्म नं.-2 पर एक लड़की खुदखुशी करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस स्टेशन में तैनात एसआई धन प्रकाश एवं सिपाही सरफराज मौके पर पहुंचे। एसआई धन प्रकाश ने सीआईएसफ एवं मेट्रो कर्मचारियों के साथ लड़की का ध्यान बंटा कर रखा और बात करते रहे, दूसरी तरफ से सिपाही सरफराज छज्जे पर चढ़कर लड़की के नजदीक पहुंचकर उसको काबू में कर लिया CISF स्टाफ व मेट्रो के कर्मचारियों की सहायता से लडकी को सुरक्षित बचा लिया गया।

लड़की से पूछताछ में सामने आया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और सेक्टर 28 फरीदाबाद मे स्तिथ एक साईं एक्सपोर्ट कंपनी मे नौकरी करती है। काम के रिजल्ट को लेकर मानसिक तनाव एंव डिप्रेशन मे आ गई थी। इस कारण उसे यह कदम उठाया था और अब वह पूर्णत: ठीक है।

Previous article“FREE Domino’s pizza for life”: Domino’s unique gesture to Mirabai Chanu after Olympics glory
Next articleपश्चिम बंगाल BJP के प्रमुख दिलीप घोष का विवादित बयान, कहा- ममता बनर्जी धन की ‘भीख’ मांगने के लिए प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं, TMC ने किया पलटवार