देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस के दो जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए मेट्रो स्टेशन से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी करने के आमादा हुई दिल्ली की एक लड़की की जान बचाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, पुलिस के जवान सुझबुझ और होशियारी से लड़की को बचा लेते है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बताया कि खुदकुशी करने पर आमदा लड़की को जान हथेली पर रखकर बचाया। यह वाकया शनिवार शाम करीब 06.30 बजे का है। प्रबंधक थाना मैट्रो फऱीदाबाद को सूचना मिली कि मेट्रो स्टेशन प्लेटफार्म नं.-2 पर एक लड़की खुदखुशी करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस स्टेशन में तैनात एसआई धन प्रकाश एवं सिपाही सरफराज मौके पर पहुंचे। एसआई धन प्रकाश ने सीआईएसफ एवं मेट्रो कर्मचारियों के साथ लड़की का ध्यान बंटा कर रखा और बात करते रहे, दूसरी तरफ से सिपाही सरफराज छज्जे पर चढ़कर लड़की के नजदीक पहुंचकर उसको काबू में कर लिया CISF स्टाफ व मेट्रो के कर्मचारियों की सहायता से लडकी को सुरक्षित बचा लिया गया।
ऐसा #फ़िल्मों में भी नहीं होता।
जान देने पर अमादा #लड़की को जान हथेली पर रख कर बचाया।
जाँबाज़ #पुलिस कर्मी को बधाई। #कहो_ना_कहो pic.twitter.com/sPZ5bjkZOm
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) July 24, 2021
लड़की से पूछताछ में सामने आया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और सेक्टर 28 फरीदाबाद मे स्तिथ एक साईं एक्सपोर्ट कंपनी मे नौकरी करती है। काम के रिजल्ट को लेकर मानसिक तनाव एंव डिप्रेशन मे आ गई थी। इस कारण उसे यह कदम उठाया था और अब वह पूर्णत: ठीक है।