Home Hindi JKBOSE 12th Result: कश्मीर डिवीजन के लिए कक्षा 12वीं का रिजल्ट jkbose.nic.in...

JKBOSE 12th Result: कश्मीर डिवीजन के लिए कक्षा 12वीं का रिजल्ट jkbose.nic.in पर घोषित, ऐसे करें चेक

0

JKBOSE 12th Result: जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कश्मीर डिवीजन के लिए कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2021 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

JKBOSE 12th Result

इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया, इस साल 75% छात्रों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास की है। J&K BOSE के अधिकारियों के अनुसार, 72180 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 54075 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने यह भी कहा कि सफल उम्मीदवारों में 72 प्रतिशत पुरुष और 78 प्रतिशत लड़कियां हैं।

JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर छात्र नाम या रोल नंबर से सर्च करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगइन करें।
  • अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगा।
  • भविष्य में आगे के उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे ध्यान दें कि ऑनलाइन परिणाम केवल त्वरित जाँच के लिए है। बोर्ड एक अलग मार्कशीट जारी करेगा और उसे बोर्ड के कार्यालय से उपलब्ध कराया जाएगा। स्कोरकार्ड भी संबंधित स्कूलों के पास उपलब्ध होगा।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]
Previous articleKarnataka’s brave Muslim girl shouts ‘Allahu Akbar’ to counter chanting of ‘Jai Shri Ram’ by Hindu students
Next article“Bikini or hijab, it is a woman’s right”: Priyanka Gandhi makes bold statement amidst harassment faced by Karnataka’s hijab girls