मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की एक उड़ान में गुरुवार(20 सितंबर) को चालक दल के सदस्य ‘केबिन प्रेशर’ नियंत्रित रखने वाली स्वीच ऑन करना भूल गये, जिसके चलते कई यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ‘ब्लीड स्वीच’ सेलेक्ट करना भूल गये जिसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका। इस वजह से ऑक्सीजन मॉस्क नीचे आ गये।
जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि केबिन प्रेशर में कमी आने के कारण बोईंग 737 विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ा। जांच पूरी होने तक विमान के पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। शुरूआती सूचनाओं के आधार पर अधिकारी ने बताया कि कुछ यात्रियों के नाक से रक्त स्राव हुआ।
उन्होंने कहा, ‘विमान में 166 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 यात्रियों को यह समस्या आई… कुछ की नाक से जबकि कुछ अन्य के कान से रक्त स्राव हुआ। वहीं कुछ लोगों को सिर दर्द की परेशानी हुई।’ उड़ान 9 डब्ल्यू 697 में 166 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
यात्रियों में से एक द्वारा बनाए गये वीडियो में दिख रहा है कि ऑक्सीजन मास्क् नीचे आ गये हैं और यात्री उसकी मदद से सांस ले रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों को समस्या पेश आई, उनका हवाई अड्डा पर ही डॉक्टर उपचार कर रहे हैं। विमानन कंपनी के अनुसार, विमान सामान्य रूप से मुंबई में उतरा।
कंपनी ने कहा है कि यात्रियों को सुरक्षित उतार कर टर्मिनल में ले जाया गया है। जिन यात्रियों को कान में दर्द और नाक से रक्त स्राव की दिक्कत आयी है उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शुरूआती सूचनाओं के अनुसार यह पायलटों की लापरवाही का मामला है क्योंकि केबिन प्रेशर की जांच करना उड़ान भरने से पहले ही प्रक्रिया में शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पहले डीजीसीए करेगा। उसके बाद ही फैसला होगा कि मामले की जांच एएआईबी को सौंपनी है, या नहीं। बेहद गंभीर मामलों की जांच की एएआईबी को सौंपी जाती है।
जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर फ्लाइट में सवार यात्रियों के नाक-कान से बहने लगा खून
जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर फ्लाइट में सवार यात्रियों के नाक-कान से बहने लगा खून, विमान की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग https://www.jantakareporter.com/hindi/jet-airways-mumbai-jaipur-flight/209024/
Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 19 September 2018