एंजेलीना जोली-ब्रैड पिट के अलगाव के बाद ट्विटर पर चर्चा का विषय बनी ब्रेड की पहली पत्नी जेनिफर

0

हालीवुड जोड़ी एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट के अलगाव की खबर आने के बाद से जहां उनके प्रशंसक सदमे में हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसे लेकर तरह तरह के मजाक करना शुरू कर दिया है और वे ऐसी कल्पना कर रहे हैं कि इस खबर से निश्चित तौर पर उनकी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन काफी खुश होंगी।

भाषा की खबर के अनुसार, एनिस्टन और पिट ने अपनी पांच साल चली शादी के बाद 2005 में तलाक ले लिया था। ऐसा माना जाता है कि फिल्म ‘मिस्टर एंड मिस स्मिथ’ के सेट पर जोली और पिट की बढ़ती नजदीकियों के कारण उन्होंने यह कदम उठाया था ।
एनिस्टन से अलग होने के तुरंत बाद ही पिट ने जोली को डेट करना शुरू कर दिया था।

एंजेलीना के 52 वर्षीय पिट से तलाक लेने का आवेदन दायर करने की खबर आने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों ने एनिस्टन की इस पर प्रतिक्रिया को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

फिलहाल एनिस्टन अभिनेता जस्टिन थेराक्स के साथ अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रही हैं।

देखिए सोशल मीडिया पर जेनीफर को लेकर ट्रेंड

Previous articleDCW recruitment case: Arvind Kejriwal named in FIR, lashes out at PM Modi
Next articleBJP-PDP experiment in J&K totally failed: Digvijaya Singh