JEE Main Exam 2021 for May session postponed: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एनटीए ने स्थगित की परीक्षा, अधिक जानकारी के लिए छात्र nta.ac.in को करें फॉलों

0

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने मई सत्र के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। मई सत्र की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को आयोजित की जानी थी। अधिक जानकारी के लिए छात्र nta.ac.in को फॉलों कर सकते है।

JEE Main Exam 2021

JEE Main 2021 अप्रैल सत्र, जो 27, 28 और 30 अप्रैल को निर्धारित किया गया था, पहले ही COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। एनटीए ने अपने नोटिस में कहा कि अप्रैल और मई सत्रों का पुनर्निर्धारण बाद में किया जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई (मुख्य) – मई 2021 सत्र स्थगित कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह इससे जुड़े ताजा अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।

एजेंसी इस साल चार सत्रों में जेईई मेन 2021 का आयोजन कर रही है. इनमें से दो सत्र फरवरी (सत्र 1) और मार्च (सत्र 2) में पहले ही पूरे हो चुके हैं। सत्र 1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 6,20,978 और सत्र 2 में 5,56,248 है।

बता दें कि, प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय CBSE, CISCE और राज्य बोर्डों द्वारा अप्रैल और मई के महीनों में निर्धारित परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लेने के बाद आया है।

Previous articleउत्तर प्रदेश: इलाज के अभाव में अभिनेत्री पिया बाजपाई के भाई का निधन, वेंटिलेटर से लैस बिस्तर के लिए सोशल मीडिया पर लगाई थी मदद की गुहार
Next articleमशहूर पंजाबी अभिनेता-निर्देशक सुखजिंदर शेरा का निधन, युगांडा में ली अंतिम सांस