Home Hindi JEE Main 2022 Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2022...

JEE Main 2022 Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2022 परीक्षा का शेड्यूल nta.ac.in पर घोषित किया

0

JEE Main 2022 Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 परीक्षाओं के तिथियों की घोषणा कर दी है, जो इस साल दो बार आयोजित की जाएगी। पहला चरण 16-17 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण 24-29 मई तक आयोजित किया जाना है। विवरण एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध होगा।

JEE Main 2022 Exam Dates

जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन मंगलवार (1 मार्च) से शुरू हो गया और पहले सत्र की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 होगी। प्रतिष्ठित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) में प्रवेश सुरक्षित करने के इच्छुक उम्मीदवार जेईई परीक्षा में भाग लेते हैं।

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कहा कि रजिस्ट्रेशन के दौरान, पहले सत्र में केवल सत्र-1 (अप्रैल) दिखाई देगा. सत्र- 2 (मई) तब दिखाई देगा, जब विंडो फिर से खोली जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि मोबाइल नंबर और ई-मेल पते का वेरिफिकेशन तभी होगा, जब उम्मीदवार पंजीकरण करेंगे। उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद फीस जमा करने से पहले उन्हें फिर से ओटीपी दर्ज करना होगा।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleJEE Main 2022 Exam Dates: National Testing Agency announces JEE Main 2022 Exam Dates @ nta.ac.in
Next article“Baap beta jail jaayenge”: Shiv Sena MP Sanjay Raut’s chilling warning to BJP leader, son for involvement in PMC Bank scam