JEE Advanced Result 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने सोमवार को जेईई एडवांस परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट result.jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे देखें JEE advanced परीक्षा का रिजल्ट:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट result.jeeadv.ac.in पर जाएं।
- यहां आपको होम पेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण भरना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट के जारी होते ही शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा में वांछित रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को भविष्य में आत्म-निर्भर भारत अभियान के लिए काम करने की अपील की। शिक्षा मंत्री ने आईआईटी दिल्ली को भी सफलतापूर्ण परीक्षा कराने और तय वक्त पर परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए बधाई दी।
Plenty of opportunities are available for students who couldn't get their desired rank. Students should remember that an exam cannot define them. @PMOIndia @HMOIndia @EduMinOfIndia @mygovindia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) October 5, 2020
जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2020 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और कोरोना वायरस के चलते 96 फीसदी छात्रों ने इसमें भाग लिया था।
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुए पेपर 1 में 1,51,311 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जबकि, दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित हुए दूसरे पेपर में 1,50,900 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।