तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर और बनियान में घूमते दिखे JDU विधायक गोपाल मंडल, यात्रियों ने टोका तो करने लगे गाली-गलौच

0

बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह कपड़े उतारकर अंडरवियर और बनियान पहनकर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। ख़बर के मुताबिक, विधायक को इस तरह देखकर ट्रेन में सफर कर रहे सहयात्रियों ने कड़ी आपत्ति जताई तो विधायक यात्रियों से ही उलझ गए और मारपीट पर उतारू होकर मारने की धमकी देने लगे।

दरअसल, गोपाल मंडल राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। इस दौरान वह चलती ट्रेन में कपड़े उतारकर अंडरवियर और बनियान में टहलने लगे। विधायक को इस तरह देखकर ट्रेन में सफर कर रहे सहयात्रियों ने कड़ी आपत्ति जताई। उनपर यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप भी लग रहा है।

इस दौरान चलती ट्रेन में कोच के अंदर जमकर हंगामा हुआ। बवाल के बाद ट्रेन में स्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की टीम ने मामले को समझाकर शांत कराया।

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मनुताबिक, तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच के सीट नंबर 13, 14 और 15 पर गोपाल मंडल सफर कर रहे थे। वहीं, जहानाबाद के रहने वाले प्रह्लाद पासवान अपने परिवार के साथ A-1 कोच में ही सीट नंबर 22-23 पर थे। पटना जंक्शन से नई दिल्ली का दोनों का टिकट था। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल कोच में कपड़े खोलकर गंजी और अंडरवियर पहने टॉयलेट गए थे। जब वो वापस लौटे तो प्रह्लाद ने आपत्ति जताई। महिला यात्रियों का हवाला दिया। मगर गोपाल मंडल कुछ समझने को तैयार नहीं थे। बल्कि उल्टा हंगामा करने लगे।

विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रेन में मौजूद आरपीएफ टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की रेल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे टीटीई ने दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत कराया।

Previous articleटोक्यो पैरालंपिक: हाई जंप में प्रवीण कुमार ने जीता रजत पदक, भारत को मिला 11वां पदक
Next articleउत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा: AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के भाई समेत 3 आरोपी बरी, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई कड़ी फटकार