केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार (3 फरवरी) को दावा किया देश में अब हवाई यात्रा करना ऑटो और रिक्शा से यात्रा करने से भी सस्ती हो गई है। जी हां, देश में प्रति किलोमीटर किराये के पैमाने पर यात्री विमान और ऑटो रिक्शा की तुलना करते हुए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने दावा किया कि देश में हवाई यात्रा अब तिपहिया वाहन से सफर के मुकाबले सस्ती हो गई है।
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिन्हा ने इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) के 27वें अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन अधिवेशन में कहा कि, “भारत में आज हवाई जहाज का किराया ऑटो रिक्शा से कम है। कुछ लोग कहेंगे कि मैं बकवास कर रहा हूं। लेकिन यह सच है।”
सिन्हा ने अपने दावे का गणित समझाते हुए कहा कि, “इन दिनों यात्रियों को दिल्ली से इंदौर की हवाई यात्रा पर महज पांच रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। लेकिन अगर आप इस शहर में कोई ऑटो रिक्शा लेते हैं, तो आपको आठ या 10 रुपये प्रति किलोमीटर की अपेक्षाकृत ऊंची दर से किराया चुकाना पड़ता है।”
उन्होंने कहा कि, दुनिया में सबसे सस्ते हवाई किराये के कारण देश के कई लोग हवाई सफर कर रहे हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी अपने हालिया बजट भाषण में कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला शख्स भी अब हवाई जहाज में उड़ रहा है।” सिन्हा ने बताया कि चार साल पहले देश में हर साल हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 11 करोड़ थी, जबकि 31 मार्च को खत्म होने जा रहे मौजूदा वित्तीय वर्ष में इस आंकड़े के बढ़कर 20 करोड़ के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने कहा कि, “हम आने वाले सालों में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की वार्षिक तादाद को पांच गुना बढ़ाकर 100 करोड़ पर पहुंचाना चाहते हैं।” सिन्हा ने कहा कि अमेरिका और चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को पछाड़ कर भारत को “विश्व गुरु” बनाने के लिये आम लोगों से जुड़ी सेवाओं को बड़े पैमाने पर चलाकर किफायती बनाना होगा, उद्यमिता में नवाचार को बढ़ावा देना होगा और भारत की समस्याओं का हल स्वदेशी तरीके से खोजना होगा।
उन्होंने बिजली से चलने वाले वाहनों के इस्तेमाल को देश में बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। सिन्हा ने कहा कि, “अगर उद्यमी बीड़ा उठाते हैं, तो आने वाले सालों में देश में बिजली से चलने वाले यात्री ड्रोन, हेलिकॉप्टर टैक्सी और एयर रिक्शा चल सकते हैं। इससे यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी और सार्वजनिक परिवहन का स्वरूप भी बदल जायेगा।”
देखिए, कैसे ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे:-
Less than Rs 8 per km ?
Mumbai to pune- approx 200km *8 rs = Rs.1600However flight cost of govt airline @airindiain is rs.6643
फिरसे कोई तुम्हारी फिरकी ले रहा है। pic.twitter.com/fcbO80JQRu
— RameshD (@RaDey123) February 3, 2018
छोटे सिन्हा की बड़ी बात, देश में हवाई जहाज का सफर ऑटो रिक्शा से सस्ता. तो पहाड़गंज से धौलकुंआ का ऑटो पकडकर निकल लो…#Budget2018 #Auto #airfare #ModiKaBudget
— kiranMLokmat (@kiranMLokmat) February 3, 2018
देश की सड़क की हालत देख कर मंत्री जी सही ही बोल रहे है !! ट्रैन में भी लूट ही रहे है और एयर मोड बचा है वहां न तो… https://t.co/f4WpZzFRJX
— PK (@P_K_YADAV) February 3, 2018
Hahahah…….. Sutiye
Ab samajh me aaya ke bharat ka BUSINESS kyon DOOB raha hai…..#REMOVEBJPSAVEBISINESSNBT: देश में ऑटो रिक्शा से भी सस्ता है हवाई जहाज का सफर: जयंत सिन्हा https://t.co/9RW7dqlz9e via @NavbharatTimes: https://t.co/V5C1yzjl1C
— Kausar reza کوثر رضا (@kausarwill) February 3, 2018
Dear @jayantsinha , why r u joking with common ppl of our nation ? Who has given the rights for it? NBT: देश में ऑटो रिक्शा से भी सस्ता है हवाई जहाज का सफर: जयंत सिन्हा https://t.co/RjGOtsrdrd via @NavbharatTimes: https://t.co/19x167L9QV
— Chinmaya Senapati (@chinmayasnpt9) February 3, 2018
इन का गणित समझना जरूरी है। ये 19 का गणित है।
— Dinesh Chaturvedi (@DineshC92171841) February 3, 2018
समस्या यहीं है मंत्री जनता की तरफ़ से नहीं, airline कम्पनी की तरफ़ से बोलते हैं। महँगे किराए ,एक्स्ट्रा weight के charges, सीट के चार्ज,cancelation charge । 15 kg से अधिक पर सीधा 1250 Rs !
राहत देने का प्रयास करो आहत न करो । मोदीजी के हाथ मज़बूत करो न कि – – – –— Sanjay Soni (@ssoni0120) February 4, 2018