कभी समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंची मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा आगामी लोकसभा चुनाव से ठिक पहले मंगलवार (26 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई है। जयाप्रदा इस बार बीजेपी के टिकट पर वहीं से चुनाव लड़ सकती हैं।
बीजेपी में रामपुर के निवर्तमान सांसद नेपाल सिंह के अस्वस्थ रहने और आयु अधिक होने के कारण उनकी जगह पर किसी और को टिकट दिए जाने पर काफी समय से मंथन चल रहा था। जया प्रदा रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। बता दें कि अमर सिंह के साथ जया प्रदा ने भी सपा का दामन छोड़ दिया था।
गौरतलब है कि, कुछ समय पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि बॉलिवुड अभिनेत्री से राजनेता का सफर तय करने वालीं जया प्रदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकती हैं। इसके साथ ही उन्हें बीजेपी की टिकट पर रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।