बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी व समाजवार्टी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने पीएम मोदी के उस ब्यान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘लाल टोपी वाले रेड अलर्ट हैं’। उन्होंने कहा कि, लाल टोपी यूपी में भाजपा के लिए ‘रेड अलर्ट’ है।
समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, “अच्छा है हमारा प्रचार कर रहे है मोदी जी। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव कि जो यात्राएं और जनसभाएं हो रही है उसमें जनता का आशीर्वाद दिखाई दे रहा है। इसको देखकर ही लोगों को यूपी चुनाव का अंदाजा लग जाएगा। मुझे इसमें ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।”
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हो रहे शिलान्यास और लोकार्पण को लेकर जया बच्चन ने कहा कि उन्हें 5 साल बाद यह सब कुछ याद आ रहा है। उन्होंने पांच साल वादा करके क्या किया है?
आपको लाल टोपी पर गर्व है? इस सवाल पर जया बच्चन ने कहा, मुझे इस पर गर्व है इसीलिए पहना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जरूरत से ज्यादा पहनूंगी और रोज पहनूंगी। हम देखते हैं कि वह लाल टोपी को कैसे रोक पाते हैं।
#PMModi के 'लाल टोपी' वाले बयान पर #SamajwadiParty सांसद #JayaBachchan ने कहा- 'मुझे लाल टोपी पर गर्व है, लाल टोपी यूपी में भाजपा के लिए रेड अलर्ट है.'@ranjeetadadwal #UPElections2022 @JournoAmitSingh pic.twitter.com/ZFEAOB3BLr
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 8, 2021
इससे पहले अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!”
बता दें कि, पीएम मोदी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर हमला तेज़ करते हुए कहा था कि वो आतंकवाद के समर्थक हैं। मोदी ने कहा, “लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए। घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए। लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए। इसलिए याद रखिए कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं, यानी खतरे की घंटी हैं।”
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। हर पार्टी के नेता अपने चुनावी प्रचार में लगे हुए है।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की हल के दिनों में होने वाली चुनावी रेलों में बड़ी भीड़ नज़र आ रही है और कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के लिए वो बड़ी चुनौती बन कर उभर रहे हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]