भारत के कनिष्ठ गृह मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को बेहद अशोभनीय बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कारगिल शहीद की बेटी का विरोध करने वाले और बलात्कार की धमकी देने वालों पर टिप्पणी करने की बजाय गुरमेहर कौर की मानसिकता को ही प्रदूषित बता दिया था। अब गीतकार जावेद अख्तर ने गुरमेहर कौर के बचाव में उतर आए है उन्होंने दो टूक जवाब किरण रिजिजू को दिया है।
गीतकार जावेद अख्तर ने रिजिजू का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। जावेद अख्तर ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘उसके बारे में तो पता नहीं। लेकिन मंत्री जी, मैं यह जानता हूं कि आपका दिमाग किसने खराब किया है।’
I don't about her but Mr Minister I know who is polluting your mind .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने रिजिजू की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, ‘श्रीमान मंत्री, आपने वामपंथियों पर सैनिक के शहीद होने का जश्न मनाने का झूठा आरोप लगाकर निंदा की और एबीवीपी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।’ अख्तर ने कहा, ‘मुझे उसके बारे में नहीं पता लेकिन श्रीमान मंत्री मुझे पता है कि आपका दिमाग कौन दूषित कर रहा है।’
Mr minister , you have condemned the left by falsely accusing them for celebrating soldiers killing n not a word about AVBP. Grossly biased
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
आपको बता दे कि इस मामले पर ‘जनता का रिपोर्टर’ में एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद ने अपने खास कार्यक्रम Speak Up India के पहले एडिशन में बताया कि गुरमेहर का मन प्रदूषित होने की बात एक जिम्मेदार मंत्री किस प्रकार से कर सकता है जबकि बलात्कार की धमकियां देने वाले AVBP के लोगों को मंत्री महोदय कुछ भी नसीहत देने की बजाय उल्टे गुरमेहर पर ही आरोप मढ़ रहे है।