संजना गणेशन के साथ शादी के बाद इस महीने के अंत में आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस से जुडेंगे जसप्रीत बुमराह

0

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शादी के अवकाश के बाद इस महीने के अंत में आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे। बता दें कि, जसप्रीत बुमराह सोमवार (15 मार्च) को संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और उन्होंने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अवकाश की इजाजत ली थी।

जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले थे और इसके बाद वह चौथे टेस्ट मैच और टी20 सीरीज में शामिल नहीं हुए थे। उम्मीद की जा रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे।

शादी के अवकाश के बाद ऐसी संभावना है कि वह 26 से 28 मार्च के बीच मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे, लेकिन चेन्नई रवाना होने से पहले उन्हें एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना होगा। उनके अलावा टीम के अन्य भारतीय सदस्य सीधे आयोजन स्थल जाएंगे, क्योंकि ये सभी बायो बबल में ही थे। लेकिन बुमराह बायो बबल से हट गए थे, इसलिए उन्हें क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा।

बुमराह कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद पिछले साल आईपीएल में खेले थे, जहां उन्होंने 60 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया गए, जहां तीन टेस्ट मैचों के बाद चोटिल होने के कारण उन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया। बुमराह ने पिछले पांच महीनों में 277.1 ओवर गेंदबाजी की है।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन से सोमवार (15 मार्च) को शादी कर ली। बुमराह और संजना एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की, जिसमें एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए। इसकी जानकारी खुद बुमराह ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीर शेयर करते हुए दी थी।

शादी की तस्वीर शेयर करते हुए जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है।’ उन्होंने आगे लिखा- प्रेम ने हमें चलाया, हमने एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है। और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं।

बता दें कि, संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स की एंकर हैं। वैसे एंकर से पहले संजना मॉडलिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमा चुकी हैं और टीवी डेब्यू भी कर चुकी हैं। शादी के बाद से लोग संजना गणेशन को इंटरनेट पर लगातार सर्च भी कर रहे हैं। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleUttar Pradesh Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षा के लिए 56 लाख छात्रों ने कराया पंजीकरण, इस साल बनाए जाएंगे 8513 परीक्षा केंद्र; अधिक जानकारी के लिए छात्र upmsp.edu.in को करें फॉलों
Next article“She hasn’t received invitation”: After outrage, Mukesh Ambani’s RIL denies reports of Nita Ambani’s appointment as visiting lecturer at BHU, terms it fake