जरनैल नंगल ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, बताया पार्टी को धोखेबाज़ों की टोली

0

मंगलवार को जरनैल नंगल ने अपने सैकड़ों साथियों सहित कांग्रेस पार्टी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी धोखेबाजों की टोली बताया और कहा इसमें शामिल होना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी।

कुछ माह पूर्व ही चंडीगढ़ में कैप्टन अमरिंदर सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। नंगल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धोखेबाजों का जमावड़ा है जिसमें शामिल होना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी।

मंगलवार को पीपीसीसी मेंबर जरनैल नंगल ने अपने सैकड़ों साथियों सहित कांग्रेस पार्टी से अलविदा कहने के बाद प्रदेश कांग्रेस के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पार्टी पर मोटे दाम वसूल करके टिकट बेचने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि जब एक वरिष्ठ नेता से उन्होंने इस बारे में शिकायत किया तो उसका जवाब था कि यहां पर तो यूं ही चलता है। उन्होंने कहा कि आम जनता के परेशानी से कांग्रेस का कोई वास्ता नहीं है। कांग्रेस में टिकट देते समय योग्यता नहीं बल्कि जेब देखी जाती है।

Previous articleContradictory reports on derailment of Patna-Bhabua Express
Next articleपटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस पर रेलवे ने की थी मॉक ड्रिल, नहीं हुई बिहार में ट्रेन दुर्घटना