केंद्र सरकार की जनधन योजना में 25 करोड़ 68 लाख जन-धन खातों में से 22.94 फीसदी खातों में जीरो बैलेंस

0

केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद के 14 दिनों में जन धन खातों में जमा रकम में करीब 27,200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

करीब 25 करोड़ 68 लाख जन धन खातों में कुल जमा राशि 70,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है और 23 नवंबर को यह आंकड़ा 72,834.72 करोड़ रुपये था।

भाषा की खबर के अनुसार, नौ नवंबर को इन खातों में 45,636.61 करोड़ रुपये जमा थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आठ नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद जन-धन खातों में 27,198 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। बहरहाल, 25 करोड़ 68 लाख जन-धन खातों में से 22.94 फीसदी खातों में अब भी एक रुपया नहीं है।

Previous articleदक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने कहा, महिलाओं पर यौन हमले करने वालों के लिए एक ही रास्ता, उन्हें बना दिया जाए ‘नपुसंक’
Next articleभारत में नहीं है अभिव्यक्ति की आजादी, किसी विशेष व्यक्ति का नाम लेते हैं तो लोग आपकी हत्या कर देंगे- निर्देशक प्रकाश झा