दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने कहा, महिलाओं पर यौन हमले करने वालों के लिए एक ही रास्ता, उन्हें बना दिया जाए ‘नपुसंक’

0

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मीरा जैसमिन का कहना है कि देश में महिलाओं पर यौन हमले करने वाले पुरुषों को सजा देने का एक ही दर्दनाक रास्ता, उन्हें ‘नपुंसक’ बनाना है।

भाषा की खबर के अनुसार, वह हाल ही में पेरूमबावूर में कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई एक दलित लड़की की मां के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थी। उनके साथ अभिनेता अनूप मेनन भी मौजूद थे। अभिनेत्री ने कहा कि मौजूदा कानून ऐसे अपराधों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है।

मीरा जैसमिन ने कहा, ‘जो महिलाओं पर यौन हमला करते हैं, उन्हें दर्दनाक सजा मिलनी चाहिए और ऐसे लोगों को नपुंसक बना देना ही इनसे निपटने का एकमात्र रास्ता है।’ अभिनेत्री ने कहा, ‘अगर ऐसे लोगों को दर्दनाक सजा दी जाएगी तो वे अपने जीवन में किसी भी महिला को छूने का साहस नहीं कर पाएंगे।’

Previous articleनोटबंदी से बैकिंग प्रणाली पर पड़ रहा असर, रिजर्व बैंक ने नकदी संकट तेज़ी से बढ़ने की आशंका जताई
Next articleकेंद्र सरकार की जनधन योजना में 25 करोड़ 68 लाख जन-धन खातों में से 22.94 फीसदी खातों में जीरो बैलेंस