जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस की बर्बरता का वीडियो आया सामने, लाइब्रेरी में छात्रों पर बेरहमी से डंडे बरसाते दिखे पुलिसकर्मी

0

देश की राजधानी दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में बीते 15 दिसंबर 2019 को छात्रों पर हुई बर्बरता से जुड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि सुरक्षाबल लाइब्रेरी के अंदर घुसती है और वहां मौजूद छात्रों पर बुरी तरह से डंडे बरसाने लग जाती हैं।

जामिया

ये सीसीटीवी फुटेज जामिया की ओल्ड लाइब्रेरी का बताया जा रहा है, जिसमें दिख रहा रहा है कि छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक पुलिस अंदर घुसती है और लाइब्रेरी के अंदर पढ़ रहे छात्रों को बुरी तरह पीटने लग जाती है। छात्रों के हाथों में किताबें भी नजर आ रही हैं। इस हमले के बाद लाइब्रेरी में भगदड़ मच जाती है और सभी बाहर की ओर भागने लगते हैं।बताया जा रहा है कि, इस घटना में बड़ी तादाद में छात्र घायल हुए थे।

वीडियो के ऊपर 15 दिसंबर 2019 की तारीख दिख रही है और शाम 6 बजकर 8 मिनट (18:08 PM) का समय है। इस वीडियो को फिल्मकार अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट किया है। बता दें कि, जामिया के छात्र पिछले दो महीने से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि, 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों और स्थानीय निवासियों सहित कई प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में संसद तक विरोध मार्च निकाला था, जिसे मथुरा रोड पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया था। न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों ने चार बसों और दो पुलिस वाहनों को जला दिया था।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था और विश्वविद्यालय परिसर में घुसने से पहले भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसमें कई छात्र घायल भी हुए। पुलिस ने हिंसा में कथित तौर पर शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस पर आरोप है कि वह बिना इजाजत यूनिवर्सिटी परिसर में घुसी है और स्टूडेंट्स पर बलपूर्वक कार्यवाई की। कई राजनेताओं द्वारा पुलिस की कार्रवाई की निंदा की गई थी।

इस मामले में जामिया प्रशासन की ओर से पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से दिल्ली पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Previous articleदिल्ली मेट्रो में महिला के सामने अश्लील हरकत करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
Next articleTerrorists in uniform: Twitter explodes in anger after CCTV footage reveals Delhi Police’s brutality in Jamia