जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 27 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

0

आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास शनिवार देर रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन के इंजन और कई कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई और जबकि 100 से अधिक लोग जख्मी हो गए।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा के मुताबिक कुनेरू स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 18448, जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। इंजन के साथ लगेज वैन, दो सामान्य कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री कोच और एक सेकंड एसी कोच भी पटरी से उतर गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बताया, घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक इस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल के लिए चार रिलीफ वैन रवाना की गईं। अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हालांकि, रायगढ़ के सब-कलेक्टर मुरलीधर ने दावा किया कि इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं। कई लोग ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने हादसे पर दुख जताया है।

Previous article85-yr-old Pak national moves High Court to return home
Next articleWatch: Iulia Vantur dances on Salman’s song at event