टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने भारत में जन्मे ट्विटर के नए CEO प्राग अग्रवाल की तुलना पूर्व सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन से कर के एक और विवाद खड़ा कर दिया है। ट्विटर के भीतर नेतृत्व परिवर्तन प्रक्रिया पर कटाक्ष करते हुए मस्क ने कहा कि अग्रवाल ने अपने पूर्व बॉस डोरसी को बेरहमी से ख़त्म कर दिया है।
मस्क ने दो फोटोशोप की हुईं दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें पराग का चेहरा स्टालिन के चेहरे पर लगाया गया था। अग्रवाल के CEO बनने की राह हमवार करने वाले डोर्सी का चेहरा स्टालिन के जल्लाद साथी निकोलाई येज़ोव पर लगाया गया था।
अग्रवाल और डोर्सी को एक नहर के किनारे एक साथ चलते हुए देखा जा सकता है। लेकिन डोर्सी अगले फ्रेम में गायब हो जाते हैं, जिसका अर्थ है कि भारत में जन्मे सीईओ ने उन्हें नहर में धकेल दिया जैसा के पानी में होने वाली हरकत से पता चलता है।
येज़ोव ने तत्कालीन सोवियत संघ में स्टालिन की गुप्त सेवा के प्रमुख के रूप में कार्य किया था । उन्होंने कथित तौर पर पांच लाख से अधिक सोवियत नागरिकों को फांसी पर लटका दिया था। मारे जाने वालों में ज्यादातर स्टालिन के आलोचक थे। स्टालिन की तस्वीरों को बाद में बड़े करीने से अपडेट किया गया था और येज़ोव को इस वायरल फोटो से हटा दिया गया था।
स्टालिन को 20वीं सदी के इतिहास में अब तक के सबसे क्रूर तानाशाहों में से एक के रूप में जाना जाता है।