आयकर विभाग की टीम ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा के पटना स्थित आवास पर छापा मारा है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। ख़बरों के मुताबिक, आयकर विभाग ने यह छापा सृजन घोटाले के सिलसिले में की है।
file photo -Sushil modiमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम दोपहर बाद सुशील मोदी की बहन के आवास पर पहुंची। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।
बताया जा रहा है कि रेखा सुशील मोदी के रिश्ते में बहन लगती है। रेखा का नाम बिहार के चर्चित सृजन घोटाले में आया था। तब से विपक्ष घोटाले में सुशील मोदी की बहन के नाम पर शुरू से ही उनपर हमलावर रहा है।
Srijan scam case: Income Tax Department conducts raids at residence of Bihar Deputy CM Sushil Modi's sister Rekha in Patna. Police team also present. pic.twitter.com/OxVWtDVgFx
— ANI (@ANI) September 6, 2018
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए सृजन घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के रिश्तेदारों के शामिल होने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। तेजस्वी ने सुशील मोदी की कथित बहन रेखा मोदी और भांजी उर्वशी मोदी को इस घोटाले में करोड़ों रुपये का लाभ होने का आरोप लगाया है।
बता दें कि जब सृजन घोटाला सामने आया था पूरे राज्य में राजनीतिक घमासान मच गया था। एक तरफ विपक्षी पार्टियां लगातार सुशील मोदी के शामिल होने का आरोप लगा रही थी तो दूसरी ओर से नीतीश कुमार की सरकार पक्षपात करने का भी आरोप लगा था।