लंदन में हुए आतंकी हमले की ISIS ने ली जिम्मेदारी

0

लंदन में ब्रिटिश संसद परिसर के निकट हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। बता दें कि इस आतंकवादी हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है और 40 अन्य घायल हो गए हैं।

बता दें कि ब्रिटेन की राजधानी में बुधवार को एक व्यक्ति ने कार से राहगीरों को कुचल दिया और स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा मारे जाने से पहले संसद परिसर के बाहर एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया। इन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 40 लोग घायल हो गए।

लंदन के मेट्रोपॉलिटन पुलिस में आतंक-निरोधक विभाग के प्रमुख मार्क रॉवले ने कहा कि मृत पुलिसकर्मी संसद की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र अधिकारियों में से एक था। वहीं अन्य लोगों की मौत वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर उस समय हो गई जब हमलावर ने एक कार से राहगीरों को कुचल दिया। इस घटना में 40 लोग घायल हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई ब्रिटेन के साथ भारत खड़ा है।

Previous articleअमिताभ बच्चन समाज सेवा के नाम पर ये क्या कर बैठे?
Next articleBan on slaughterhouses: Owners mull legal actions as Lucknow’s Tunday Kababi shut shop first time since 1905