IPL Auction 2018: जयदेव उनादकट बने सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी, 11.5 करोड़ रुपये में राजस्थान ने खरीदा

0

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के दूसरे दिन रविवार (28 जनवरी) को बेंगलुरू में 11.50 करोड़ रूपये की मोटी धनराशि में खरीदा, जबकि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को कोई खरीदार नहीं मिला।

(Source: AP)

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, रायल्स को सोच समझकर खर्चा करने के लिये जाना जाता है, लेकिन रविवार को उसने अपना खजाना खोला और कर्नाटक के आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को भी 6.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम से जोड़ा।वहीं, उनादकट नीलामी में अब तक के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

उनका आधार मूल्य 1.5 करोड रूपये थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चली बोली के कारण उनकी कीमत 11.50 करोड़ रूपये तक पहुंच गई। यह अलग बात है कि आखिर में राजस्थान रायल्स उन्हें खरीदने में सफल रहा।

उनादकट को टी-20 की उनकी विशेषज्ञता के कारण इतनी अधिक धनराशि मिली। पिछले सत्र में उन्होंने राइजिंग सुपरजाइंट की तरफ से 13.41 की औसत से 24 विकेट लिए थे। रायल्स ने शनिवार को भी सबसे अधिक कीमत देकर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को खरीदा था। उसने स्टोक्स पर 12.50 करोड़ रूपये खर्च किये थे।

जो अन्य खिलाड़ी महंगे बिके उनमें गौतम भी शामिल हैं। उनका आधार मूल्य 20 लाख रूपये था, लेकिन उन्हें 31 गुणा अधिक कीमत मिली। टीमों ने अपनी रणनीति के अनुसार भारतीय खिलाडयिों चाहे वह तेज गेंदबाज हों या स्पिनरों का चयन किया। गेंदबाजी आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा।

पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा तीन करोड़ रूपये में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े किंग्स इलेवन पंजाब ने राइट टू मैच का उपयोग करके मोहित शर्मा को 2.4 करोड़ रूपये में अपनी टीम में लिया। झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.2 करोड़ रूपये में अपनी टीम में बनाए रखा, जबकि मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा।

इससे पहले शनिवार को आईपीएल नीलामी के पहले दिन लोकेश राहुल और मनीष पांडे 11-11 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में बिके थे। लोकेश राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब और मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। हैरानी की बात यह है कि कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों जैसे स्टेन, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन को कोई खरीदार नहीं मिला।

Previous articleसिद्धेश्‍वर स्‍वामी ने ‘पद्मश्री’ लेने से किया इनकार, जानिए PM मोदी को पत्र लिखकर क्या बताई वजह?
Next articleसुरक्षाबलों की फायरिंग में 2 युवाओं के मारे जाने के विरोध में हड़ताल से कश्मीर में जनजीवन प्रभावित, कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा हुई बंद