ग्रैमी अवॉर्ड 2021 समारोह के दौरान भारतीय-कनाडाई यूट्यूबर लिली सिंह ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया हैं। दरअसल, मशहूर यूट्यूबर लिली सिंह रविवार को हुए ग्रैमी अवॉर्ड 2021 के रेड कारपेट पर किसानों के समर्थन वाला फेस मास्क पहनकर पहुंचीं। लिली के मास्क पर लिखा था, ‘I Stand With Farmers’ (मैं किसानों के साथ खड़ी हूं)। इनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लिली सिंह ने मास्क पहने ये फोटो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रेड कार्पेट तस्वीरों को मीडिया में ज्यादा कवरेज मिलती है, इसलिए उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने लिखा, “मुझे मालूम है कि रेड कार्पेट/अवॉर्ड शो की तस्वीरों को सबसे ज्यादा कवरेज मिलती है, तो ये लीजिए।” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #IstandWithFarmers और #GRAMMYs लिखा।
लिली सिंह की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि, ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार (14 मार्च) को लॉस ऐंजिलिस में किया गया था।
I know red carpet/award show pictures always get the most coverage, so here you go media. Feel free to run with it ✊? #IStandWithFarmers #GRAMMYs pic.twitter.com/hTM0zpXoIT
— Lilly // #LateWithLilly (@Lilly) March 15, 2021
बता दें कि लिली सिंह शुरुआत से ही भारत में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन दे रही है। जनवरी में उन्होंने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, “इतिहास में सबसे बड़ा।” इससे पहले पिछले साल दिसंबर में लिली सिंह ने एक वीडियो के जरीए किसान आंदोलन पर दुनियाभर का ध्यान खींचा था।
Largest in history ?? https://t.co/6gyCsTzHDa
— Lilly // #LateWithLilly (@Lilly) January 26, 2021
गौरतलब है कि हजारों किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं, दिल्ली सीमा के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर 26 नवंबर से डेरा डाले हुए हैं, जो कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को लगभग हर तरफ से समर्थन मिल रहा है।