इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगभग 55 हजार लोग भाग लेंगे। यह शासकीय नहीं, बल्कि जनसामान्य योग कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। इस आयोजन में अनेक शैक्षिक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लेने की रुचि दिखाते हुए सहयोग प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की है। लखनऊ में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लाने एवं ले जाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।