अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में PM मोदी समेत 55 हजार लोग लेंगे हिस्सा

0

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आगामी 21 जून को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार(14 मई) को समीक्षा की। बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत करीब 55 हजार लोग हिस्सा लेंगे।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में समीक्षा की। इस दौरान राज्य मंत्री आयुष मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक भी मौजूद थे।

लखनऊ से सांसद राजनाथ ने प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों के प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसको देखने से स्पष्ट है कि लखनऊ में आयोजित होने वाला योग कार्यक्रम व्यापक एवं सफल होगा। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

1
2
Previous articleMother’s Day gift — ‘Maa’ to watch on mid-day meal for school
Next articleArvind Kejriwal, I will drag you by your collar to Tihar Jail, I’m Kapil Mishra