सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी इंस्टाग्राम ने पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी हिंदुस्तानी भाऊ के वेरिफाइड अकाउंट को हटा दिया है, क्योंकि उन्होंने हिंदू देवताओं का अपमान करने वालों के खिलाफ सामूहिक हिंसा के लिए एक वीडियो संदेश पोस्ट किया है। हिंदुस्तानी भाऊ अपने इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए थे, जिसके बाद से ही लोग इंस्टाग्राम से उनके अकाउंट को बंद करने की मांग कर रहे थे।
इंस्टाग्राम ने कहा, “हमने हिंदुस्तानी भाऊ के अकाउंट को हटा दिया है क्योंकि यह हमारे सामुदायिक दिशानिर्देशों के विरुद्ध है।” बता दें कि, बिग बॉस 13 से लोकप्रियता हासिल करने वाले हिंदुस्तानी भाऊ इन दिनों तमाम गलत कारणों से काफी चर्चा में बने हुए है।