पिछले कुछ समय से दुनिया के सबसे पॉपुलर एप्लिकेशन इंस्टाग्राम ने अब काम करना शुरु कर दिया है। बता दें कि कुछ देर पहले इंस्टाग्राम भारतीय यूज़र्स के साथ अन्य देशों में भी काम करना बंद कर दिया था। इंस्टाग्राम यूज़र्स ना ही कुछ पोस्ट कर पा रहें है और ना ही वो किसी का पोस्ट देख पा रहें थे।
थोड़ी देर पहले इंस्टाग्राम ने भारतीय यूज़र्स के साथ अन्य देशों में भी काम करना बंद कर दिया था। जब कंप्यूटर या लैपटॉप पर www.instagram.com खोल रहें थे तब स्क्रिन पर ‘5xx Server Error’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा था। इसके अलावा मोबाइल पर इंस्टाग्राम ऐप पर टाइमलाइन रिफ्रेश करने पर ‘cannot refresh feed’ लिखा दिख रह रहा था।
बुधवार(3 अक्टूबर) को करीब 12 बजे से इंस्टाग्राम बंद कर दिया था। जिससे यूजर्स कांफी परेशान थे और अपनी परेशानियों को अन्य सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर रहें थे। हालांकि, इंस्टाग्राम ने काम करना क्यों बंद कर दिया था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है कि आखिर यह एप्लिकेशन ठप क्यों पड़ गई थी। लेकिन आशंका जताई जा रहीं थी कि कुछ टेक्निकल फॉल्ट हो गया हो।