पिछले कुछ समय से दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप मैसेजिंग ऐप भारतीय यूज़र के लिए काम नहीं कर रहा है। व्हाट्सऐप यूज़र ना ही मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही उन्हें मैसेज मिल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के ममुताबिक, भारत, इंडोनेशिया, रूस और मध्य एशिया समेत दुनिया भर के कई हिस्सों के यूज़र ने व्हाट्सऐप डाउन होने की शिकायत की है। अब व्हाट्सऐप यूज़र ने मैसेजिंग सर्विस में हो रही समस्या की वजह से व्हाट्सऐप ट्विटर #whatsappdown ट्रेंड कर रहा है।
#FLASH: Whatsapp services reportedly non-functional at present in many parts of India. pic.twitter.com/BQsNaHxmcU
— ANI (@ANI) November 3, 2017
बता दें कि WhatsApp दुनिया की सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जिसके 100 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है कि आखिर यह मैसेजिंग सर्विस ठप क्यों पड़ गई। लेकिन आशंका जताई जा रहीं है कि, कुछ टेक्निकल फॉल्ट हो सकती है।
हालांकि अब भारत में व्हाट्सएप काम करने लगा है।