नोट बंद होने से परेशानियों का सामना कर रहे एक पिता ने, हालात समझने के लिए पीएम मोदी को भेजा बेटी की शादी का न्योता

0

अपनी बेटी की शादी से ऐन पहले 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद किए जाने से परेशान व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विवाह समारोह का न्योता दिया है।

यह शख्स चाहता है कि प्रधानमंत्री खुद देखें कि अचानक नोट बंद होने से उसे 11 नवंबर से शुरू होने वाले इस समारोह के आयोजन में कितनी दिक्कतें पेश आ रही हैं।

शहर के न्यू पलासिया क्षेत्र की हरिजन कॉलोनी में रहने वाले मुन्नालाल नागर ने संवाददाताओं से कहा, ”मैं 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद करने के मोदी जी के फैसले का सम्मान करता हूं।

लेकिन मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मेरी बेटी सोना के शादी समारोह में शामिल होकर खुद देखें कि इस कदम से मुझे कितनी समस्या हो रही है. वह इस समस्या का हल निकालें।”

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया, ”मैंने बेटी की शादी के लिये काफी पहले से बैंक से रकम निकाल कर रखी थी. लेकिन 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद होने के बाद मैं इस रकम को बेटी के शादी समारोह के आयोजन में खर्च नहीं कर पा रहा हूं।

मैं बेटी की शादी का सामान लेने जिस भी दुकान पर जा रहा हूं, दुकानदार मुझसे 500 और 1,000 रुपये का नोट लेने से साफ इनकार कर रहा है।”

Previous articleIndia aims to be world’s most open economy: PM Modi
Next articleसिंधु जल समझौता : भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु समझौते को लेकर विश्व बैंक के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई