रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 8 लोगों की मौत, कइयों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

0

रूस के पर्म में पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक अज्ञात बंदूकधारी विश्वविद्यालय में घुस आया और गोलियां चलाने लगा। गोलियां की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकी कई लोग घायल बताए जा रहे है।

रूस

रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों और छात्रों ने घटना के दौरान खुद को कमरों में बंद कर लिया। रूस की एक अन्य समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि कुछ छात्रों ने शूटर के हमले से खुद को बचाने के लिए एक इमारत की खिड़कियों से छलांग लगा दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शूटर एक पुरुष छात्र था और उसकी पहचान कर ली गई थी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह विश्वविद्यालय का छात्र था या नहीं।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने हमलावर को मार गिराया है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह हमला किस मकसद से किया गया। सुरक्षाबलों का कहना है कि हमलावर का इरादा खतरनाकर था। क्योंकि उसके पास से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं।

Previous articleमहात्मा गांधी की राखी सावंत से तुलना कर विवादों में घिरे यूपी विधानसभा स्पीकर, वीडियो वायरल होने के बाद पेश की सफाई
Next article‘शराबबंदी’ वाले राज्य बिहार में पंचायत चुनाव के पहले शराब पार्टी करते मुखिया सहित पांच लोग गिरफ्तार