देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके के एक गेस्ट हाउस में महिला का शव पंखे से लटका मिला है। मृतक महिला की पहचान मौसमी गौतमी के रुप मे हुई है, जो इंडिगो एयरलाइंस की कर्मचारी है।
घटना की जानकारी मिलने क बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मौके से गेस्ट हाउस में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में गेस्ट हाउस के मालिक से पूछताछ कर रही है।
Gurugram: An IndiGo airline employee allegedly committed suicide at a guest house in Sushant Lok, yesterday. Post-mortem to be conducted today, case registered, police investigation underway.
— ANI (@ANI) November 17, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला कर्मचारी 3 दिन की ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी और 14 नवंबर से ही गेस्ट हाउस में रुकी हुई थी। शुक्रवार को ट्रेनिंग का आखिरी दिन था। रहती है। मौके से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
फिलहाल, पुलिस को आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है। जिसके चलते पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला मौसमी गौतम एक निजी विमानन कंपनी में सिक्योरिटी विभाग में तैनात थी। वह मूलरूप से असम के दिसपुर की रहने वाली थी।