उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मुंबई जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान में उड़ान भरते समय एक 65 वर्षीय यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस ख़बर की जानकारी मिलते ही विमान के पायलट ने कुछ देर के लिए उड़ान टाल दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाहाबाद के रहने वाले 65 वर्षीय इंद्रभूषण त्रिपाठी किसी काम के सिलसिले में इंडिगो फ्लाइट से वाराणसी से मुंबई जा रहे थे। विमान एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए रनवे पर ही था कि अचानक उन्हें दौरा पड़ गया।
हालत बिगड़ते देख एक विदेशी सहयात्री ने सीपीआर ट्रीटमेंट देने की कोशिश की लेकिन इंद्रभूषण को बचाया नहीं जा सकता। सूचना पाते ही पायलट ने विमान की उड़ान को कुछ देर के लिए टाल दिया।
A 65 years old male passenger suffered heart attack in IndiGo flight at Varanasi airport. The Mumbai-bound flight averted take off after pilot was informed. Passenger declared dead.
— ANI (@ANI) November 23, 2017
बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के दो कर्मचारियों ने 53 साल के यात्री से बदसलूकी, धक्कामुक्की और मारपीट का एक वीडियो सामने आया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एयरलाइन ने दोनों आरोपी कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया था।