2014 में आईएस के चंगुल से भागने वाले हरजीत मसीह ने कहा, मेरी आंखों के सामने हुई थी भारतीयों की हत्या

0

इराक में 39 भारतीयों के साथ अगवा किए जाने के बाद जून 2014 में आईएस के चंगुल से भागने में कामयाब रहने वाले इकलौते व्यक्ति हरजीत मसीह ने मंगलवार (20 मार्च) को कहा कि वह पिछले तीन साल से कह रहे थे कि सभी अन्य लोग मारे जा चुके हैं।

फोटो- Khas Khabar

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, मसीह ने मंगलवार (20 मार्च) को कहा कि, ‘मैं पिछले तीन वर्षों से कहता रहा हूं कि आईएस के आतंकवादियों ने सभी 39 भारतीयों की हत्या कर दी है।’ पंजाब में गुरदासपुर जिले के काला अफगाना गांव के निवासी मसीह ने कहा, ‘मैंने सच बोला था।’ बता दें कि, मसीह उन 40 भारतीय कामगारों में शामिल था जिन्हें आतंकवादी संगठन आईएस ने अगवा किया था।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार (20 मार्च) को राज्यसभा को सूचित किया कि करीब तीन साल पहले इराक में आईएस द्वारा अगवा किए गए सभी 39 भारतीय कामगार मारे जा चुके हैं और उनके शवों को बरामद कर लिया गया है। इसके बाद मसीह का यह बयान आया है।

मसीह ने कहा कि उन्हें मेरी आंखों के सामने मार दिया गया और मैं इतने वर्षों से यह कहता रहा हूं। मुझे हैरानी होती है कि मैंने जो कहा था सरकार ने उसे माना क्यों नहीं। घटना की जानकारी देते हुए मसीह ने कहा कि भारतीय लोग वर्ष 2014 में इराक में एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें आतंकवादियों ने अगवा कर लिया और कुछ दिनों तक बंधक बनाकर रखा।’ एक दिन उन्हें घुटने के बल बिठाया गया और आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी। मसीह ने आगे कहा कि, ‘मैं खुशकिस्मत था कि बच गया हालांकि एक गोली मेरी जांघ पर लगी और मैं बेहोश हो गया।’

वह घायल अवस्था में आईएस के आतंकवादियों को किसी तरह चकमा देकर भारत लौटने में सफल रहा। आजीविका की तलाश में इराक गए 39 भारतीय वर्ष 2014 से लापता थे। इनमें से कई पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और जालंधर के रहने वाले थे।

Previous articleकुछ इस अंदाज में PM मोदी से मिलीं बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत, प्रधानमंत्री को बता चुकी हैं अपना ‘रोल मॉडल’
Next articleMurali Vijay faces Twitter roasting for refusing to congratulate Dinesh Karthik