टोक्यो ओलपिंक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमिफाइनल में अर्जेंटीना से 1-2 से हार गईं। चौथा क्वार्टर में टीम इंडिया ने गोल करने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम ने पेनल्टी कॉर्नर गंवा दिया है और मैच अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत लिया। हार के बाद भी भारतीय महिला टीम के पास मेडल जीतने का मौका है।
सेमीफ़ाइनल में भारतीय महिलाओं ने वर्ल्ड नंबर-2 अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन फ़ाइनल में नहीं पहुंच सकीं। अब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए ब्रिटेन से भिड़ेगी जिसे दूसरे सेमीफ़ाइनल में नीदरलैंड ने 5-1 से हराया। ओलंपिक हॉकी का फ़ाइनल नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा।